जलपाईगुड़ी पुलिस गुड्डू गिरी से सम्बंधित मामले की जांच के लिए रविवार को उसके पैतृक गांव श्रीपुर कस्वा पहुंच गयी। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोप में दिसम्बर में गुड्डू गिरी को बंगाल एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जलपाईगुड़ी पुलिस अधिकारी लोबूबागडी डूपा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम के द्वारा श्रीपुर कस्वा पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की गयी तथा उसके आवासीय घर की विडियोग्राफी करायी गयी।स्थानीय पुलिस के अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य भी उपस्थित रहे।गुड्डू कुमार गिरी घोड़ासहन प्रखंड के श्रीपुर कसवा ग्राम के साधारण किसान शम्भु गिरी का एक मात्र पुत्र है। गुड्डू कुमार गिरी घोड़ासहन प्रखंड के श्रीपुर कसवा ग्राम के साधारण किसान शम्भु गिरी का एक मात्र पुत्र है।अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण गुड्डू गिरी बंजरिया थाना क्षेत्र के गोखुला ग्राम में अपने फूफा भिखारी गिरी के यहां रह कर खुद पढ़ता था और दो तीन कोचिंग सस्थानों में पढ़ा कर अपना खर्च चलाता था।नौ वर्ष पूर्व उसकी शादी गोखुला गांव में ही हुई थी। तब से वह गोखुला में ही रहता था।दो वर्ष पूर्व आजीविका की तलाश में वह सिलीगुड़ी चला गया था जहां टेंपू चलाने का काम कर जीवन यापन करता था।पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ उसके रिश्ते की बात सामने आने से लोग भौचक है।