सिसवन सिसवन थाना क्षेत्र के उबधी गांव में जहर खाने से एक युवती अचेत हो गई। युवती स्थानीय गांव के असुरुगम अंसारी की पुत्री नजबुन हैं। युवती का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में करने के बाद सिवान रेफर कर दिया गया।घटना के संबंध में परिजन कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।