परसौनी बैज में नेहरू युवा केंद्र द्वारा कैच द रेन के माध्यम से नुक्कड़ नाटक के जरिए पानी बर्बाद ना करने के लिए जागरूक किया। कहां- कहां बूंद बचाकर आने वाले पीढ़ी को सौगात दे सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें। पुरनहिया।जल शक्ति मंत्रालय व नेहरु युवा केंद्र शिवहर के तत्वधान में शुक्रवार पिपरारी प्रखंड के परसौनी बैज के विभिन्न स्थानों पर ‘कैच द रेन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ प्रखंड के चयनित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नंदनी कुमारी व भैरव पंडित के संयुक्त अध्यक्षता में जल संचयनई पर दीवाल लेखन कर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। दीवाल पर स्लोगन लिखकर जागरूक किया। वर्षा जल देता है हमें जीवन का अधिकार, आओ मिलकर इस की सुरक्षा हेतु करें विचार। हर बादल है , पेयजल का भंडार ,व्यर्थ न जाए इसकी बौछार। हम चाहते हैं सुंदर कल, इसलिए बचाकर चलते हैं वर्षा जल। सहित कई स्लोगन के साथ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि जल सभी के लिए एक आवश्यक तत्व है तथा इसके बगैर धरती पर जीवन की परिकल्पना नहीं हो सकती। उन्होंने लोगों से पानी को यूं ही बर्बाद नहीं करने तथा संरक्षित करने की अपील किया कहा कि जल संरक्षित करने के लिये लोग खुद भी जागरूक हो तथा दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें। इस तरह के प्रयास से ही भविष्य के लिये पानी को बचाया जा सकता है। जैसे हम सभी आने वाली पीढ़ी के लिये जमीन-जायदाद बचाकर रखते हैं, वैसे ही वर्षा जल को संरक्षित करने की जरूरत है। बूंद-बूंद को बचाकर ही हम आने वाली पीढ़ी को पानी की सौगात दे सकते हैं। मौके पर आनंद मोहन,विक्रम कुमार, पंकज कुमार, अभिज्ञान कुमार पांडे इत्यादि लोगों ने ग्रामीणों से पानी बचाने की अनुरोध किया ।