पूर्वी चंपारण में दो युवक की मौत हो गई. घटना मधुबन थाना क्षेत्र के अशोक चौक की है. शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो युवक की मौत हुई है. वहीं दो मजदूरों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों मजदूरों का इलाज सदर अस्पताल चल रहा है. मृतक शिवम कुमार मधुबन का रहने वाला था. वहीं मो. मासूम गंगापुर का रहने वाला था. दोनों मृतक शौचालय की टंकी में घुसे मजदूरों को बचाने गए थे.   घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधुबन के अशोक चौक पर विश्वनाथ साह अपना नया मकान बनवा रहे हैं. जिसके नवनिर्मित शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के लिए दो मजदूर राजू चौधरी और धीरज चौधरी टंकी में घुसे थे. टंकी में दोनों का दम घुटने लगा. वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरु किया, तो साइकिल से घर जा रहा मो. मासूम मजदूरों को बचाने के लिए टंकी में उतर गया. जहां उसका भी दम घुटने लगा. उसके बाद शिवम टंकी में उतरा. शिवम भी टंकी के अंदर बेहोश हो गया. फिर ग्रामीणों ने टंकी फोड़कर चारों को निकाला. लेकिन तबतक शिवम कुमार और मो. मासूम की मौत हो चुकी थी। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।