पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में होली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया होली पर्व में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसके लिए प्रत्येक चौक पर पुलिस की व्यवस्था की गई थी।होली पर्व में सुबेरे से ही मीट मछली के दुकानों पर काफी भीड़ दिखाई दिए होली पर्व में कहीं-कहीं कुर्ता फार होली का भी दृश्य देखने को मिला। होली पर्व के उत्साह को लेकर कई गांव में कुर्ता फार होली का जश्न मनाया गया खुशी कि महान पर्व मे कही से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है शांतिपूर्ण ढंग से शाम को होली संपन्न हुआ। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।
