आज दूसरे दिन भी जिले में शांतिपूर्ण एवम कदाचारमुक्त माहौल में मैट्रिक परीक्षा सम्पन्न। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवम पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने स्वयं उच्च विद्यालय चक राजोपट्टी, मथुरा हाई स्कूल, गोयनका कॉलेज आदि विभिन्न परीक्षा केंद्रों का क्षेत्र भ्रमण कर जायजा लिया।प्रथम पाली में कुल छात्र-छात्रों की संख्या 24003 थी, जिसमें उपस्थित 23309 अनुपस्थित 694 रहे। दूसरी पाली में कुल छात्र-छात्रों की संख्या 23910 थी,जिसमें उपस्थित 23213 अनुपस्थित 697 रहे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।