पुरनहिया प्रखंड क्षेत्र के युवाओं द्वारा सोमवार की संध्या संतोष सम्राट के अध्यक्षता में खैरा पहाड़ी ,दोस्तीया चौक ,कटैया चौक ,बसंत पट्टी चौक ,अशोगी चौक ,पुरनहिया, सहित कई विभिन्न चौक चौराहों पर 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सभी बहादुरो जवानों के लिए कैंडल यात्रा निकाल कर वीर जवानों जोध्या की आत्मा की शांति के लिए कैंडल यात्रा निकाली गई ,जिस कैंडल यात्रा में युवाओं द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद एवं भारत माता की जय वीर सपूत की जय ,जय जवान जय किसान, सहित कई नारों से देकर आत्मा को शांति दिलाने के लिए युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद सपूतों को याद किया। सौरभ कुमार ,गोतम कुमार, संजय कुमार, सहित कई युवा मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।