पुरनहिया बसंतपट्टी पंचायत के वार्ड- सचिव का चयन प्रक्रिया मंगलवार को पूर्ण हो गई है ।बताते चले की बसंत पट्टी पंचायत में टोटल 14 वार्ड हैं जिसमें से वार्ड एक से चंदन कुमार ,दो से रवि रोशन ,तीन से अमित कुमार तिवारी , चार से राम जन्म महतो, छः से रामबाबू सहनी, सात से बेद प्रकाश,आठ से नवीन कुमार ,नव से चंदन कुमार मिश्र, एवं चौदह से राम कुमार, एवं शेष बचे वार्ड संख्या 5 10 11 12 एवं 13 का चुनाव स्थगित रहा। इसकी जानकारी बसंत पट्टी के मुखिया संजय कुमार ने दी।चयन प्रक्रिया मे प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी श्री रोमन कुमार के देखरेख में बतौर पर्यवेक्षक जेई दीपक कुमार चौरसिया के अलावा लेखापाल निशा कुमारी, आवास सहायक अशोक कुमार, कार्यपालक सहायक श्री राम कुमार एवं ग्रामीण मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
