आज दिनांक-26 जनवरी 2022 रोज-बुधवार समय-10:40 बजे डुमरा प्रखंड अंतर्गत मेहसौल पश्चिम पंचायत के ग्राम-मोहनपुर महादलित टोला वार्ड-8 में सकलदेव राम जी के द्वारा झण्डोतोलन किया गया। विकास मित्र द्वारा बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं शराब पीने से होने वाले नुकसानों पर चर्चा की गई। मौके पर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी (S DM), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी( SDPO), सीतामढ़ी सदर, पंचायत सचिव लालकिशोर सिन्हा, सहायक-शिक्षिका कुमारी निर्मला आंगनबाड़ी सेविका- कुमारी पिंकी सहायिका-किरण कुमारी, आशा कार्यकर्ता-अनिता कुमारी, PDS दुकानदार-रमेश कुमार, किसान सलाहकार- महेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता- दिनेश कुमार, सुरज राम, उतम राम, शंकर राम, अभिषेक,सौरभ, शशि कुमार इत्यादि दर्जनो महादलित परिवार मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
