पछ्मि चंपारण जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के बाल्मीकि पेट्रोल पंप के पास एन एच 727 पर बाईक ऐवाम साइकिल की टकर मे तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये। अस्थानिये लोगो ने बताया कि बाइक सवार राजकिशोर राव मेहुरा निवासी अपने बाइक से बेतिया के तरफ अपने पत्नी के साथ जा रहे थे। ऐवाम मेनेजर यादव साइकिल से बगहा के तरफ जा रहे थे पेट्रोल पंप के पास दोनों में जोरदार टकर हो गई। जिसमे तीनो बुरी तरह से घायल हो गये। अस्थानिये लोगो ने पुलिस को सूचना दी। चौतरवा थाना मौके पर पहुँच कर घटना की जनकारी ली ऐवाम घायलो को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजवाआ। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
