पिकअप की ठोकर से वृद्ध घायल पुरनहिया ।थाना क्षेत्र के बसंत पट्टी गांव निवासी 60 वर्षीय भिखारी सिंह को मंगलवार को की संध्या पिकअप की ठोकर से घायल हो गया है ।जिसको  उपचार के लिए पुरनहिया स्थित पीएचसी में भर्ती किया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी भेज दिया गया ।वहीं चालक की पहचान कोटिया निवासी बताई जा रही है ।वहीं चालक नशे के हालात में था चालक ड्राइवर की पिकअप नंबरBr06gc2956 है । वही सूचना मिलते हैं स्थानीय प्रशासन द्वारा पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है।