चिरैया थाना क्षेत्र के पटजवलिया में बीते 7 दिसम्बर को पंचायत चुनाव के पूर्व रात्री में हुए मारपीट मामले में ढाका विधायक पवन जयसवाल ,ढाका के पूर्व प्रमुख मनोज जयसवाल सहित छह लोगों पर चिरैया थाने में प्राथमिकी हुई दर्ज,पूर्व जिला परिसद अध्यक्ष मंजू देवी के पुत्र रोहित राज के आवेदन पर चिरैया थाना में मामला हुआ दर्ज।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।