पुरनहिया बसंतजगजीवन वार्ड 12 मे मंगलवार अपरान्ह 12 के करीब एक बाईस महीने के बच्चा निवेश की मौत पानी भरे बाल्टी मे डूब जाने से हो गयी है।बच्चा दो बहनों मे सबसे छोटा भाई था।मृतक बालक की माता सुन्दरकसर देवी ने बताया कि परिवार के लोग काम मे व्यस्त था।बालक दरवाजे पर रखे एक पानी भरे बाल्टी के पास खेल रहा था।इसी क्रम मे उसने बाल्टी के नजदीक खेलता हुआ बाल्टी मे ताकझांक करने लगा और फिर अपना सिर बाल्टी मे घूसा दिया।बाल्टी मे सिर घूसाते ही वह पानी भरे बाल्टी मे उलट गया। पानी मे ही दम घूटने से तत्क्षण उसकी मौत हो गयी। गांव के कुछ लोगों की नजर बाल्टी पर पड़ी और जब देखा तो सभी हतप्रभ रह गये।बालक की माता शव को गोद मे लेकर बार बार करूण क्रंदन करने लगती है जिसे देख आम लोग भी रो पड़ने लगते हैं।मृतक बच्चा के पिता रंजीत सिंह बाहर रहकर कमाई करते हैं।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।