मोतिहारी के बड़ा बरियारपुर स्तिथ बचपन एनजीओ के बच्चों के बीच एजुकेशन किट यानी कॉपी ,पेंसिल ,किताब, इत्यादि सामग्री का वितरण रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी एवं रोटरेक्ट क्लब ऑफ एमजीसीयूवी और रोटैक्ट क्लब ऑफ EC के द्वारा किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब मोतिहारी के प्रेसिडेंट विकास कुमार ने कहा कि में सभी रोट्रेटर को धन्यवाद देता हूं । जो इस तरह के कार्य में हमेशा सहयोग करते हैं, उन्होंने कहा कि ऐसे संस्था जो समाज के लिए अच्छे कार्य कर रहे हैं उन्हें मदद के साथ प्रोत्साहन करना हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी के सेक्रेटरी डॉक्टर सुबोध कुमार बचपन एनजीओ के संस्थापक रितेश कुमार शर्मा, रोही आरा, कंचन गुप्ता, आदि मौजूद थे।
