पुरनहिया 114 मतदान केंद्रों पर हुआ शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न पुरनहिया प्रखंड के दुसरे चरण का सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न हो गया ।मतदान शांतिपूर्ण हो इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सज्जन राज्सेखर, पुलिस अधीक्षक डॉ संजय भारती के निर्देशन में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे।प्रखंड क्षेत्र के सभी 114 मतदान केंद्रों पर , पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया एवं ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव ईवीएम के माध्यम से हुआ तथा 2 पद ग्राम कचहरी के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के पंच का चुनाव मतपत्र/ मत पेटिका के द्वारा कराया गया।मतदाताओं के सत्यापन एवं फर्जी/ बोगस वोटिंग रोकने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग सभी मतदान केंद्रों पर किया गया । जिससे फर्जी / बोगस वोटिंग पर रोक लगी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।