बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण ज़िला से हमारे श्रोता की बातचीत चम्पारण मोबाइल वाणी के माध्यम से मोतिहारी निवासी भगवान सहनी से हुई। भगवान सहनी कहते है कि उनके ग्राम में शिक्षा को लेकर समस्या है। लोग लड़को को तो पढ़ाना चाहते है, परन्तु लड़कियों को नहीं। उनके ग्राम में बाल विवाह बहुत होते है। इसके लिए कमिटी मीटिंग कर के भ्रमण करना होगा साथ ही बच्चों पिता को समझना होगा।
