भारतीय जनता पार्टी मंडल ईकाई पुरनहिया द्वारा बसंत पट्टी चौक स्थित सनसाईन पब्लिक स्कूल के सभागार मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 106 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष  शिवलला सिंह ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी कुशल संगठनकर्ता, आर्थिक चिंतक एवं प्रखर राष्ट्रवादी थे। इस अवसर पर जिला भाजपा मंत्री डॉ नूतन सिंह ने पंडित दीनदयाल  के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल जी हम करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणा श्रोत हैं और इन्हीं के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए आज भाजपा  विश्व कि सबसे बड़ी कार्यकर्ता आधारित पार्टी बनाने में सफलता प्राप्त कर सकी है।।।जिला भाजपा मंत्री डॉ नूतन सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी का  अल्पायु में ही मृत्यु दर्शन से गहरा साक्षात्कार हो चुका था , जिस तरह महज 3 साल के उम्र में इनके सर से पिता का साया उठ गया, 7 साल के उम्र में ममतामई मां आंचल छीन गया, और 11  वर्ष की आयु होते होते इनके पालनकर्ता नाना एवं मामी साया भी इनके सर से उठ जाना लगता है नियती को इससेे बड़ी कोई अग्नि परीक्षा नही सूझा। पंडित जी ने नियती द्वारा रचे गए सारे क्रुर झंझावातों से दो दो हाथ करते हुए अपने लक्ष्य एवं सपनों को बिखरने नही दिया और अपने शैक्षणिक आयाम को शिखर पर पहुंचाने में कामयाब रहे। दसवीं श्रेणी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहे जिसके कारण सीकर ( राजस्थान ) के राजा के द्वारा कल्याण सिंह जी के द्वारा इन्हे 10/- रूपए नगद, एक स्वर्ण पदक  एवं 250/- रूपए प्रति माह स्कालरशिप भी देने की घोषणा की। प्रशासनिक सेवा के परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने के बाद भी परिवार के सदस्यों के इच्छा के विपरित जा कर एक जिला उपाध्यक्ष रामकृपाल शर्मा एवं प्रवक्ता विनय सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।