फाइलेरिया उन्मूलन हेतु 20 सितंबर से शुरू होने वाली सर्वजन दवा सेवन अभियान की सफलता को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में एक दिवसीय मीडिया उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित 20 सितंबर से 23 सितंबर एवम 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत डीईसी एवम एल्बेंडाजोल की गोली घर-घर जाकर खिलाई जाएगी।----कार्यक्रम की सफलता में मीडिया का महत्वपूर्ण रोल--- फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर तहत जिले में सर्वजन दवा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन के लिये जिला स्वास्थ्य समिति के सभा कक्ष मे एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई। अपने संबोधन में सिविल सर्जन सुरेश चंद्र लाल ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम दिनांक 20 सितंबर 2021 से 23 सितंबर तक एवं 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2021 तक चलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान घर घर जाकर सभी को (2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों गर्भवती महिलाओं एवम गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को छोड़कर) डी0ई0सी0 व अल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमलोग फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए कृत संकल्पित है। इसके लिए प्रभावी कार्य योजना बनाई गई है। फाइलेरिया के उन्मूलन के इस अभियान में सभी विभागों का सहयोग लिया जा रहा है ताकि फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान के पहले डी0ई0सी0 एवं अल्बेंडाजोल की दवा का सेवन करने हेतु शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि के द्वारा समुदाय को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यक्रम चलाया गया,साथ ही क्षेत्र के सभी घरों में लोगों को फाइलेरिया की दवा ख़िलाने को लेकर जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि सवर्जन दवा सेवन के दौरान विकास मित्र समुदाय को डी0ई0सी0 एवं अल्बेंडाजोल की दवा का सेवन करने हेतु प्रोत्साहित करेंगे।उन्होंने कहा कि इन सभी गतिविधियों के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रुप से किया जाएगा। डीएमओ डॉ आरके यादव ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से फाइलेरिया के कारण,इसके प्रसार,रोकथाम आदि से संबधित जानकारी दिया। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
