सुप्पी प्रखंड क्षेत्र निवासी रितिक नही रहा दुनिया में यह घटना मनियारी वार्ड नंबर 11मनियारी टोला की है अनुग्रह झा के नाती को भूसापा काटने से हुई मौत कल रात को भूसापा को काटते ही उसको लेकर सुप्पी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया वहां से रेफर करके सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया, फिर वहां से रेफर करके मुजफ्फरपुर भेज दिया गया, और मुजफ्फरपुर से रेफर करके पटना भेजा गया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
