पुरनहिया।प्रखंड क्षेत्र के बसंत जगजीवन पंचायत के चक सोनौल गांव स्थित कपिल देव साह के पुत्र जोगेंद्र साह (उम्र 30) को गुरुवार को अहले सुबह अपने घर से जलावन निकालने के क्रम में दाहिने हाथ में सांप डस लिया। सर्पदंश युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले जाया गया जहां 2 घंटे बाद युवक को मृत घोषित कर दिया । मृतक का शव घर पहुंचते ही मृतक के परिवारों रोने बिलखने लगे। मौत की पुष्टि पंचायत के समाजसेवी हरिओम कुमार ने की।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।