*दूसरे सोमवारी के अवसर पर विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़* सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र के मनियारी बरहरवा गम्हरिया घरवारा नरहा नरकटिया समेत प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में अवस्थित शिव मंदिर में आज दूसरे सोमवार के अवसर पर भक्तों का ताता देखा गया. आपको बता दें कि सावन मास में पड़ने वाले सोमवारी के दिन भक्त शिव जी को जल अर्पण करते हैं, भक्तों का मानना है कि सावन के महीने में भगवान शिव को जलाभिषेक करने से शिव प्रसन्न होते हैं और मनचाहा फल प्राप्त होता है. साथ ही शास्त्रों के अनुसार सावन में जलाभिषेक करने सेवेद मंत्रों के साथ भगवान शिव को जलधारा चढ़ाने से साधक का स्वयं कल्याण तो होता ही है, साथ ही वह समस्त संसार के कल्याण के लिए भी महाऔषधि तैयार कर लेता है। पांच तत्व में जल तत्व बहुत महत्वपूर्ण है । पुराणों में शिव अभिषेक का बहुत महत्व बताया गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।