बाल-बाल बचा टेंपो सवार चार आदमी की जान मोहनी मंडल चौक से स्टेशन जाने वाली सड़क में मोहनी चौक से 1 किलोमीटर की दूरी पर एक पुलिया है जिस पुलिया की नाजुक स्थिति बनी हुई है यह पुलिया मोहनी मंडल स्टेशन से हाफ किलोमीटर पूरब है जहां पर एक टेंपो चालक अपने टेंपो में चार सवारी को बैठा कर स्टेशन ले जा रहा था अचानक किसी ने उनको सूचना दिया जल्दी से आप टेंपू रोके आगे पुलिया टूटी हुई है टेंपो चालक ने अपनी चतुराई के साथ पुलिया से दो कदम पहले ही टैंपू को ब्रेक लगाकर रोका रोकने के बाद जब पुलिया में झांका तो उसने देखा कि यहां पर रियल में चारों आदमी की जान जा सकती थी बताते चलें इसकी जानकारी 10 दिन पहले से सुपी अंचल अधिकारी रामजी प्रसाद को न्यूज़ के माध्यम से उन तक पहुंच चुकी है उन्होंने बातचीत भी इस विषय पर किया पर अभी तक देख रेख करने के लिए उपस्थित नहीं हो पाए हैं नहीं कोई उनका कर्मी यहां देखरेख करने आए हैं प्रतिदिन इस पुलिया से कई मोटरसाइकिल एवं टेंपो चालक की जान बार-बार बच जाती है इसकी जानकारी लिखित रूप से अभी तक अंचलाधिकारी को नहीं सौंपा गया है अतः यहां के प्रतिनिधि से ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस पुलिया को ठीक कराने की मांग की है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।