बिहार राज्य के चम्पारण ज़िले के मोतिहारी प्रखंड से चम्पारण मोबाइल वाणी के बताया कि उनके गाँव में एक पुलिया है जो ध्वस्त हो गया है। इस्सके कारण आवगमन बाधित हो गया है। जिससे लोगों को तकलीफ़ हो रही है। लोगों को नाँव से आना जाना पड़ रहा है