आंगनबाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन सीतामढी:- जिले के परिहार प्रखंड के विष्णुपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सोमवार को अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 6 माह पूरा कर चुके बच्चों को खीर एवं हलवा खिला कर ऊपरी आहार की शुरुआत की गई। सेविका नूतन भारती ने बताया कि मां का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है। छह माह तक बच्चों को केवल मां दुध पिलाना चाहिए। 6 माह पूरा होते ही बच्चों को ऊपरी आहार देना आरंभ कर देना चाहिए। इससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ सुधीर कुमार राय ने बच्चों के संपूर्ण देखभाल के विषय में जानकारी दी। राय ने बच्चों का समय पर टीकाकरण कराने की अपील करते हुए बताया कि टीकाकरण भविष्य में बच्चों को कई घातक एवं गंभीर बीमारियों से बचाव करता है। मौके पर आशा कुमारी, अनिता, सहायिका ललिता देवी, ग्रामीण समता देवी, सुन्दर देवी, ज्योति कुमारी एवं दिव्या भारती सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।