बैरगनिया।स्थानीय आरबीपी इंटर कॉलेज के व्याख्याता व नगर के हॉस्पिटल रोड वार्ड 15 निवासी पारस प्रसाद की पुत्री कृतिका कुमारी ने सहायक अभियंता की परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रखंड का नाम रौशन की है।कृतिका की माता किरण कुमारी शिक्षिका है व भाई विशाल राज जहां वैट की परीक्षा पास कर आईआईएम इंदौर में अध्ययनरत है वही छोटा भाई आईएचएम पूसा में दाखिला लेकर पढ़ाई कर रहा है।कृतिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, गुरुजनों व सहयोगियों को दिया है। कृतिका की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक मोतीलाल प्रसाद,आरबीपी कॉलेज के प्राचार्य अवध किशोर मुन्नू, पूर्व प्राचार्य जगजीवन पंडित, पूर्व प्रमुख रामशंकर प्रसाद,केदार नाथ शर्मा,प्रो राजकुमार सिंह,रामाशीष राय, भाई ओमप्रकाश,भाजपा नेता राजेश कुमार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
