भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन भाजपा के रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद के शांति नगर स्थित आवास पर हुआ ।भारतीय जनता पार्टी भाजपा जिला अध्यक्ष सिंह ने कहा दो दिन पूर्व जिलाधिकारी सीतामढ़ी से भाजपा शिष्ट मंडल ने मुलाकात कर जन समस्याओं से अवगत कराया था।लाभुकों को योजना लाभ मिले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणकारी योजना सीतामढ़ी में शत-प्रतिशत लागू हो जिला प्रशासन को इसका ध्यान रखना चाहिए प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा भारत सरकार और राज्य सरकार की चल रही योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ वंचित लाभार्थी को भी मिले इसके लिए योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। पूर्व पार्षद वैद्यनाथ प्रसाद ने कहा पंचायती राज सरकार भवन में पदाधिकारी जाना सुनिश्चित करें ।ताकि दाखिल खारिज, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं छोटे छोटे कार्यों के लिए आम जनता को भटकना न पड़े। रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद ने कहा जलजमाव की समस्या का समाधान, बांध की मरम्मत कार्य ,ग्रामीण क्षेत्रों में फसल क्षति लाभ एवं बाढ राहत अनुदान में पारदर्शिता सुनिश्चित हो तथा जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से पांच किलो अनाज नवम्बर तक दिया जाना तय है।अन्न का वितरण सही वजन और सही व्यक्ति को प्राप्त हो इसका ध्यान रखने की आवश्यकता है ।परिहार विधायक गायत्री देवी ने कहा सीतामढ़ी जिला शौच मुक्त जिला बन चुका है ।लेकिन लाभुकों को शौचालय बनने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं हुआ है।इसलिए अति शीघ्र लाभुकों को बकाया राशि का भुगतान किया जाना सुनिश्चित हो। जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करते हुए इसे संपूर्ण भारत में लागू करने की अपील की ।साथ ही कहा जनसंख्या नियंत्रण कानून से जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगेगी और संसाधनों का सदुपयोग भी होगा । बथनाहा विधायक इंजीनियर अनिल कुमार राम ने कहा सरकारी योजना का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत हो और पारदर्शिता के साथ हो। कोई भी लाभार्थी वंचित ना रहे इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान की आवश्यकता है।स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो जिला प्रशासन को ऐसा प्रयास करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के नगर विधायक बिहार प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा जिस प्रकार प्रभु राम ने रावण रूपी विचारधारा का अंत किया उसी प्रकार सीता जन्म भूमि से भ्रष्टाचार मुक्त जिला का संदेश पूरे बिहार ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत में जाएगा ।ईमानदारी और निष्ठा से सभी काम करें और सीतामढ़ी के विकास के सहयोगी बने।जिन्हें वेतन से काम नही चलता वे अन्यत्र पदस्थापना करा लें। नगर विधायक ने यह भी कहा भारत सरकार और बिहार सरकार के पास संसाधनों की कमी नहीं है। जिला पदाधिकारी और जिला प्रशासन संसाधनों की सूची उपलब्ध कराएं ।बिहार सरकार से संसाधन जिले के विकास के लिए उपलब्ध कराना हम सभी का नैतिक दायित्व है। वहीं पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक पूर्व पार्षद पूर्व सांसद पार्टी के नीतियां और सिद्धांत के आधार पर सीतामढ़ी के विकास के लिए कृत संकल्पित है। विकास में आने वाली सभी बाधाओं को पार कर सीतामढ़ी जिले की पहचान बढ़ाएंगे।देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।बाढ़ से प्रभावित सड़को का मरम्मत जितनी जल्द अभी हो जा रहे है।यह कदम स्वागत योग्य है। भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रोफ़ेसर उमेश चंद्र झा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधिकतर योजना महिला सशक्तिकरण एवं गरीबों के लिए समर्पित है इसलिए अभी जो वंचित है जो छूट गए हैं उनका चयन कर सभी योजना का लाभ समय प्राप्त हो ऐसी युक्ति बनाने की आवश्यकता है। आज के प्रेस वार्ता का संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आग्नेय कुमार ने किया ।प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री नंदकिशोर सिंह,अरुण कुमार गोप, वीरेंद्र सिंह, डॉ देवेश ठाकुर, एवं संजीव चौधरी उपस्थित रहे।
