मंगल गीत, लाल चुनरी और गोद में पोषण की पोटली। यह नजारा बुधवार  को जिले के हर आंगनबाड़ी केंद्र पर गोदभराई के मौके पर दिखा। सुप्पी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 48 पर आंगनबाड़ी सेविका विभा कुमारी ने अपने पोषक क्षेत्र की  दो गर्भवतियों की गोदभराई की। जिसमें प्रसव पूर्व तैयारी, संस्थागत प्रसव, एवं गर्भावस्था के दौरान खानपान के ऊपर विशेष काउंसलिंग की गई। सेविका विभा ने खास कर क्षेत्र में उपजने वाले फलों की जानकारी दी। वहीं प्रखंड के ही  आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 37 पर आंगनबा ड़ी सेविका मीना कुमारी के द्वारा भी गोद भराई उत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें 1 गर्भवती महिला की  गोद भराई कर पोषण एवं संस्थागत प्रसव पर  काउंसलिंग की गई lइस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।