मोतिहारी: कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने को सदर अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया।डीएम ने एसएनसीयू, पीकू वार्ड, सर्जिकल वार्ड, बर्न वार्ड सहित विभिन्न वार्डो को सघन तरीके से जाँच की। करोना के तीसरी लहर को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने करोना के तीसरे लहर को देखते हुए पीकू वार्ड के लिए 100 बेड का व्यवस्था करने का निर्देश दिया। ताकि इस तरह की समस्या आती है तो बच्चों की विशेष इलाज मिल सके। इसके लिए जो भी आवश्यक सामग्री की क्रय की आवश्यकता हो उसे क्रय कर लिया जाए। वैक्सीनेशन शत प्रतिशत कैसे हो इसके स्ट्रेटजी के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने पीकू वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजन से की बातचीत तथा अस्पताल द्वारा मिल रहा है सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
