पताही प्रखंड कार्यालय के सभागार में पकड़ीदयाल एसडीओ कुमार रविन्द्र ने कोविड 19 टिकाकरण में तेजी लाने को लेकर प्रखंड के सभी मुखियों एवं पंसस एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक किया और लोगो को कोविड 19 से बचाव को टिका लेने को लेकर जनपरतनिधियो को आगे आकर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही , उन्होंने साथ ही बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा किया , बैठक में बीडीओ रितु रंजन , सीओ चन्द्र कुमार , प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहनलाल प्रसाद, प्रमुख बालदेव पासवान , मुखिया संघ अध्यक्ष अनिल कुमार , उपाध्यक्ष सुनील कुमार , मुखिया कृष्णमोहन कुमार , बालदेव पासवान , केयर इंडिया के प्रखंड प्रबन्धक बीरेंद्र कुमार ,मुखिया परतनिधि मुकेश कुमार सिह , धुरुबलाल माझी , पंसस लालबाबू सिह , रामनाथ साह ,पिंटु झा , आदि उपस्थित थे।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।