अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार के द्वारा वीसी (विडियो कांफेर्न्सिंग) के माध्यम से पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की निगरानी एच आई टी एप्स से करते हुए टेंपरेचर एवं ऑक्सीजन लेवल को ऐप पर एंट्री किया जाए। यदि ऑक्सीजन लेवल 93 से कम होता है उसे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में शिफ्ट किया जाए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।