पताही प्रखंड के पांच स्थानों पर बीडीओ रितु रंजन एवं सीएचसी प्रभारी डॉ मोहनलाल प्रसाद के नेतृत्व में शनिवार को कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन कर 45 वर्ष के ऊपर के 500 लोगो को कोरोना का टीका दिया गया , बीडीओ रंजन ने बताया कि शनिवार को सीएचसी पताही , पंचायत भवन परसौनी कपूर चम्पापुर , महमादा शिव मंदिर , बलुआ स्कूल में कोरोना टीकाकरण का कैम्प का आयोजन कर लोगो को टिका दिया गया , साथ ही लोगो को कोरोना से बचाव को सावधानी बरतने को जागरूक दिया गया , मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार , मुखिया बासदेव दास , बीरेंद्र कुमार सहित एएनएम , आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।