मोतिहारी जिले में कोरोना संक्रमितों के ग्राफ में लगातार वृद्धि हो रही है। 17 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें मोतिहारी के आठ, सुगौली व रक्सौल के तीन- तीन तथा मेहसी, कल्याणपुर व हरसिद्धि के एक- एक संक्रमित शामिल है। जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8387 हो गया है। जिसमें 8243 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए है। वहीं एक्टिव संक्रमितों की संख्या 107 बताई जा रही है। जिले में गुरुवार को 4744 व अबतक 1127626 संदिग्धों की जांच की जा चुकी है।
