आज दिनांक 31.01.2021 रविवार को ढाका उच्च विद्यालय के मैदान में विजयी क्रिकेट क्लब ढाका की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें दिनांक 01.02.2021 से ढाका में शुरू हो रहे जिला क्रिकेट लीग के सफल आयोजन हेतु चर्चा की गयी। बैठक में अध्यक्ष हारून खान,सचिव प्रदीप कुमार मुन्ना,भोला खान,सलाहुद्दीन,शमशेर आलम,परवेज आलम,शाहिद खान,आजम खान,असलम,रिज़वान आलम,जावेद खान सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।