पीपराकोठी, पूर्वी चंपारण। थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28, मठबनवारी बथना के समीप स्कार्पियो सवार एक युवक की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गए है। घटना सोमवार के दोपहर की बताई जा रही है। मृतक मोतिहारी अम्बिका नगर निवासी अभिषेक कुमार सिंह है। घटना स्थल से पुलिस ने पिस्टल व मोबाइल फोन बरामद किया है। बताया जाता है कि उक्त युवक अपने स्कार्पियो संख्या बीआर05क्यू/5555 पर सवार होकर पीपराकोठी दिशा से कोटवा दिशा में जा रहा था। बताया जाता है कि उक्त युवक की स्कार्पियो सड़क के किनारे खड़ी पाई गई।