बिशुनपुरा पंचायत के हरनारायना मठ पर बने स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली को लेकर सभी ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने कहा कि जल्द से जल्द यहां प्राथमिक उपचार की व्यवस्था हो वरना बड़ा आंदोलन होना तय है । अनिकेत ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 7 सालों से उपस्वास्थ्य केंद्र बनने के बाद से ही बंद है, किसी भी प्रकार की कोई चिकित्सीय सुविधा बहाल नही हो सका , स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद में सोई भी है , अगर जल्द से जल्द विशुनपुरा पंचायत के हरनारायना मठ पर बने उप स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधा दिया जाए , वरना बड़े आंदोलन को तैयार रहे । वही मौके पर विजय साह रत्नेश कुमार संदीप कुमार विनय कुमार अशोक कुमार अमरेश कुमार विनय पासवान सर्वेश कुमार आदि के साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।