बथनाहा : विकास से वंचित प्रखण्ड क्षेत्र के सहियारा पंचायत के वार्ड - स्थित महादलित समुदाय के दर्जनों लोगों ने साहियारा गांव से एन एच - 77 को जोड़ने वाली पहुंच पथ को शनिवार की सुबह से जमकर, जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों के खिलाफ विकास नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया ।
