मोतिहारी के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के पूर्वी पकड़ी गांव में गुरुवार की सुबह एक वृद्ध व्यक्ति का पानी में डूबने से मौत हो गया। मृत व्यक्ति का पहचान पकड़ी गांव के वार्ड नंबर 14 का निवासी सुदामा ठाकुर है। घटना के संबंध में बताया गया कि वह शौच के लिए घर से बाहर सेनुआ चवर की ओर गया था। इसी दौरान चवर में आई बाढ़ के पानी में डूब गया। वहीं स्थानीय लोगों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।
