मोतिहारी के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया पंचायत के रमपुरवा गांव में विद्युत बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक साहिम मियां का 15 वर्षीय पुत्र सेराज कुमार बताया गया है। मृत अपने घर में विद्युत तार जोड़ रहा था उसी समय करंट लग गया जो पूरी तरह से झुलस गया। परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।