घोड़ासहन पूर्वी चंपारण

Comments


शिवहर ब्यूरो अरुण कुमार साह की रिपोर्ट *शिवहर जिले के 20 पंचायत में 248 व्यक्ति आवासित जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह* *शिवहर जिला निवासी के मात्र एक व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है अग्रतर कार्रवाई की जा रही है* *जबकि 12 प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 151 व्यक्ति आवासित* जिला शिवहर सभी शिवहर जिला बासी जो बिहार राज्य से बाहर लॉक डाउन के कारण फंसे हुए हैं तथा बिहार लौटना चाहते हैं तो अपना डिटेल 011-- 23792009 011---23014326 011---23013884 0612---2294204 0612---2294205 साथ ही जिलाधिकारी ने इसके अतिरिक्त ईमेल आईडी नंबर भी अपना डिटेल भेजने के लिए जारी की है biharhepmigrant@gmail.com जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया है कि शिवहर जिला अंतर्गत 20 पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन कैंप में 248 व्यक्ति आवासित है वही 12 प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन में 151 व्यक्ति आवासित है। जिलाधिकारी श्री सिंह ने शिवहर जिला वासियों से अपील की है कि जो व्यक्ति बाहर से आ रहे हैं उनके बारे में तुरंत सूचना जिला प्रशासन को दे ,घबराएं नहीं, अफवाहों पर ध्यान ना दें, कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा हेतु सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि लॉक डाउन के दौरान विभिन्न राज्यों/ जिलो से शिवहर आए व्यक्तियों को विभिन्न पंचायतों में क्वॉरेंटाइन कैंप में आवासित ऐसे व्यक्तियों की संख्या 652 थी ,ऐसे व्यक्ति जिनके क्वॉरेंटाइन की अवधि 14 दिन पूरी हो गई थी वैसे 404 व्यक्तियों को इस शर्त पर छोड़ा गया है कि वे अगले 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे। शिवहर जिला प्रशासन के द्वारा सभी वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना के लक्षण पाए जाने पर सैंपल कलेक्शन हेतु टीम गठित है जिसकी निगरानी सतत् की जा रही है। गौरतलब हो कि शिवहर जिला निवासी एक व्यक्ति का सैंपल जांच उपरांत पॉजिटिव पाया गया है प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें अग्रतर कार्रवाई की जा रही है
Download | Get Embed Code

May 4, 2020, 5:50 p.m. | Tags: autopub