पोखर नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के दिशा में घोड़ासाहन के लौखआन अवस्थित कनुनिया पोखर पर रह रहे करीब 62 लोगों को नोटिस दिया है ।वहीं लोगों ने एमएलसी प्रतिनिधि लोकेश कुमार के प्रतिनिधित्व में एक हस्तलिखित आवेदन अंचलाधिकारी को दिया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
