बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने कपिल से बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि बेटी हो या बेटा सभी को बराबर का अधिकार मिलना चाहिए। इन सभी चीजों के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। महिलाओं को अधिकार मिलेगा तो उनकी शिक्षा और आगे का भविष्य दोनों बेहतर होगा
भारतीय मौसम विभाग ने जमुई जिले में अगले 36 घंटे के लिए अत्यधिक बारिश के साथ व्रजपात होने की चेतावनी जारी की है। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार ने जिले के पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनी कुमार ने पंकज कुमार से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि जलवायु परिवर्तन का असर सभी जीवित जीवों पर ज्यादा पड़ता है। इसका सबसे बड़ा कारण हैं, वृक्षों की कटाई। लोग इसके प्रति जागरूक हो रहे हैं। वृक्षारोपण भी कर रहे हैं। लेकिन जब तक सभी लोग इसके प्रति जागरूक नहीं होंगे। स्थिति में बदलाव आना संभव नहीं है। किसानों को भी इसके कारण परेशानी हो रही है। समय पर वर्षा नहीं होने के कारण उनकी आजीविका पर बूरा प्रभाव पड़ता है
बिहार राज्य के जमुई जिला से गौरव कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि समाज में महिलाओं के विकास के लिए उन्हें अधिकार मिलना चाहिए और महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए।
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने गौरव कुमार से साक्षात्कार लिया। गौरव कुमार ने बताया कि महिलाओं को जमीन में हक़ मिलना चाहिए । यदि ऐसा होगा तो महिलाएं विकास करेंगी और उनके विकास करने से समाज,देश और विश्व विकास करेगा। ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के लिए डेरी फार्म खोलना चाहिए,सिलाई का दुकान लगाना चाहिए और आईएमसी जैसी संस्थाओं से जड़ना चाहिए। बातचीत सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और सुनें पूरी बात ।
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने चित्रेश कुमार से साक्षात्कार लिया।चित्रेश कुमार ने बताया कि महिलाओं को समाज में हक़ मिलना चाहिए। समाज को जागरूक कर के महिलाओं को रोजगार से जोड़ना चाहिए। महिलाओं को यदि हक़ मिलेगा तो महिलाएं मजबूत होंगी।सब का विकास होगा एवं भविष्य बनेगा। बातचीत सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और सुनें पूरी बात ।
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने मंजु देवी से बातचीत की। जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं को भूमि पर अधिकार मिलना चाहिए। इसके साथ ही महिलाओं को किसान का भी दर्जा मिलना चाहिए। महिलाओं के रोजगार के लिए सरकार के ओर से प्रयास किये जाने चाहिए। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी। अपने बच्चों का बेहतर भविष्य बना पायेंगी।
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने राजन कुमारी से बातचीत की। जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं को भूमि अधिकार मिलना चाहिए। अधिकार मिलेगा तब ही वो अपना और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर पायेंगी
दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हुए मनोनीत कार्यकर्ताओ ने दी बधाई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने एक श्रोता से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं को भी जमीन में अधिकार मिलना चाहिए। इसके साथ ही महिला को घर में होने वाले फैसलों में भी बोलने का अधिकार दिया जाना चाहिए। इन सभी बदलावों से पहले परिवार फिर समाज और एक दिन देश में बदलाव देखने को जरूर मिलेगा