- यक्तिगत डाटा की सुरक्षा के लिए डाटा सुरक्षा का विस्तृत विधेयक तैयार किया जा रहा है। - आदर्श स्टेशन योजना के अन्तर्गत उन्नयन के लिए बारह सौ से अधिक रेलवे स्टेशन की पहचान की गई। - उच्चतम न्यायालय ने मेघालय सरकार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा लगाए गए एक सौ करोड़ रुपये के जुर्माने को जमा करने का निर्देश दिया। - महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में तिवरे बांध टूटने से आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या सात हुई, 24 अन्य लापता। - लीबिया के त्रिपोली में हवाई हमले में 40 लोग मारे गए, 80 घायल। - ब्राजील 21वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची, अर्जेंटीना को 2-0 से हराया
- जी-20 देशों ने वैश्विक आर्थिक-विकास के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई। - भारत ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों से निपटने के लिए वैश्विक समुदाय से पुरजोर अपील की। - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के पहले मन की बात कार्यक्रम में आज लोगों से अपने विचार साझा करेंगे। - केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना को अगले साल जून तक तेज़ी से लागू करने को कहा। - अमरनाथ यात्रा के तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था आज जम्मू के आधार शिविर से रवाना होगा। - ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप में, पाकिस्तान ने हेडिंग्ले में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान में जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग अमरीका, दक्षिण अफ्रीका और सउदी अरब के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। - केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया। - जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा--देश में नदियों की साफसफाई का अभियान जोरशोर से चलाया जायेगा। - भारत ने आतंकवादियों द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग पर संयुक्त राष्ट्र में चिंता व्यक्त की। - गुजरात और महाराष्ट्र के अनेक हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के कारण भारी बारिश। - टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा नौवीं बार पेनाल्टी शूटआउट में पहुंचा ब्राजील, पराग्वे को 4-3 से हराया
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए ओसाका पहुंचे। वे आज जापान के प्रधानमंत्री शिनजो आबे से बातचीत करेंगे। - प्रधानमंत्री ने विकास के लिए धन और समय बचाने के लिए सभी दलों से एक देश एक चुनाव पर चर्चा में भाग लेने को कहा। -केन्द्र सरकार भारत नेट परियोजना के अंतर्गत देश की सभी ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी। -गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। -आई.सी.सी. विश्व कप क्रिकेट में भारत का मुकाबला आज वेस्टइंडीज से।
1 लाख 20 हजार किसानों के खाते फिर खाली आपको याद होगा कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गरीब किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी के तौर पर 2—2 हजार रुपए डाले थे. इस निधी की तीसरी किस्त का किसान इंतजार ही कर रहे थे अब एक चौकानें वाला खुलासा हुआ है. दरअसल खबर है कि किसानों के खाते में जो रुपए डाले गए थे उन्हें अब सरकार वापिस ले रही है. अब तक देश के करीब 1 लाख 20 हजार किसानों के खाते से रूपए वापिस लिए जा चुके हैं. इस बात का खुलासा खुद केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया है. हालांकि ऐसा क्यों हुआ है यह बात अब तक साफ नहीं हो पाई है. पर इससे उन किसानों की चिंता बढ गई है जो सम्मान निधी की तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे थे. अब किसानों को डर है कि सरकार कहीं तीसरी किस्त देने से पहले ही बाकी की दो किस्ते भी उनके खाते से ना निकाल ले!
-सरकार ने 2025 तक देश से तपेदिक उन्मूलन के लिए एक राष्ट्रीय योजना तैयार की। -राजस्थान सरकार ने बाड़मेर जिले में पंडाल दुर्घटना में पंद्रह लोगों की मौत की जांच के आदेश दिए। -उत्तराखंड की नंदादेवी चोटी के लिए गए सात लापता पर्वतारोहियों के शव आई.टी.बी.पी. को मिले। -आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश को रोकने के लिए तैयार अफगानिस्तान
- प्रधानमंत्री ने अर्थशास्त्रियों और अन्य विशेषज्ञों के साथ नीति आयोग में बैठक की। - थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम के उल्लंघन से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। - भारत ने कहा है कि पाकिस्तान को आतंकवाद और आतंकवादियों को धन उपलब्ध कराने संबंधी वैश्विक चिन्ताओं को दूर करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। - भारतीय उड्डयन कम्पनियों ने अमरीका और ईरान के बीच तनाव के मद्देनज़र ईरान के विमान क्षेत्र से नहीं गुजरने का फैसला किया। - आई सी सी विश्वकप क्रिकेट में भारत ने अफगानिस्तान को 11रन से हराया! -महिलाओं की एफ आई एच सीरिज फाइनल के खिताब के लिए कल हिरोशिमा में भारत का सामना जापान से होगा।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र को सम्बोधित किया। कहा-सरकार का जोर ग्रामीण भारत को मजबूत बनाने पर। कृषि क्षेत्र की उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। - राष्ट्रपति ने कहा-सरकार जल्द ही नयी औद्योगिक नीति लायेगी। - तेलुगुदेशम पार्टी के चार राज्यसभा सदस्य भाजपा में शामिल। - हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले में एक बस के खडड में गिरने से 25 लोग मारे गए। - आज भारत समेत दुनिया भर में पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा । योग को प्रोत्साहन देने और उसके विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार की घोषणा। - आई सी सी क्रिकेट विश्वकप में नाटिंघम में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया
दोस्तों, योगा एक ऐसी प्रक्रिया है,जो हमारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नियंत्रित करता है और स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। प्रतिदिन योगा करने से हमारा शरीर किसी भी रोग से लड़ने के लिए सक्षम हो जाता है और योगा करने से हमारे शरीर की तमाम विकृतिया दूर हो जाती है।साथ ही योग हमारा मन और शरीर की एकाग्रता को बनाएं रखने में मदद करता है।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज यानि 21 जून को पूरा विश्व योगा दिवस मना रहा है। विश्व योगा दिवस की शुरुआत आज से 4 वर्ष पूर्व 2015 में हुई थी और इस बार पूरा विश्व पांचवां योगा दिवस मना रहा है। तो दोस्तों, आईये हम सब इस योगा दिवस पर यह प्रण ले कि हम सभी प्रतिदिन योगा जरुर करे और अपने जीवन को स्वस्थ और सफल बनाएं । इसी सन्देश के साथ आप सभी को मोबाइल वाणी परिवार ,स्वाथ्य और सुन्दर रहने की कामना करने के साथ साथ अंतराष्ट्रीय योग दिवस की ढेरों शुभकाना देता है। धन्यवाद ।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक की। एक साथ चुनाव कराने के विभिन्न पहलुओं पर विचार करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। - भाजपा सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के नये अध्यक्ष चुने गये। - बिहार में दिमागी बुखार से पीडि़त बच्चों के इलाज के लिए अन्य शहरों से और डॉक्टर मुजफ्फरपुर पहुंचे। - दूरदर्शन के चैनल डीडी इंडिया के कार्यक्रम बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया में जबकि वहां के सरकारी चैनल दूरदर्शन फ्री डिश पर दिखाये जाएंगे। - चोटिल शिखर धवन, आईसीसी क्रिकेट विश्वकप से बाहर, उनके स्थान पर ऋषभ पंत टीम में शामिल। - बरमिंघम में विश्वकप क्रिकेट में, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराया