प्रखंड चकाई जिला जमुई से जय कुमार शुक्ला जी कहते है ईद की तैयारी जोरो पर आगामी गुरुवार को प्रखंड में ईद को लेकर मुस्लमान भाइयो में उत्साहदेखा देखा जा रहा है। एवं ईद की तैयारी जम कर की जा रही है। इस मौके पर उनलोग द्वारा चकाई बाजार में सेवई ,मिठाई आदि की दुकानों में जम कर खरीदारी की जा रही है। दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।