जिला जमुई से रजनी कुमार साथ में खैरा प्रखंड के प्रखंड अधिकारी संजीव कुमार बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से जनता दरबार और उससे जुड़े समस्याओ के निष्पादन से सम्बंधित जानकारी देते हुए बता रहे की अब तक 36 फरियादी अपने विभिन्न मुद्दो को लेकर जनता दरबार में आये है। जिनमे से ज्यादातर मामले फसल क्षतिपूर्ति और जन्म मृत्यु को लेकर है। इसके इलावा पेंशन संबंधी आवेदन भी आये है। फसल क्षति पूर्ति मामले में किसान सलाहकार से मदद लेकर काम किया जायेगा।और जन्म मृत्यु में पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है। और पेंशन के मामले में भी सम्बंधित पंचायत सचिव से जाँच कराकर आवेदन निर्गत किया जायेगा।