बेलगाम ट्रक ने नानी नाती को कुचला एक की मौके पर ही मौत। सोनो (जमुई)/ थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से एक मासूम की जान चली गई। घटना चकाई -सोनो राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित महूगांय मोड़ के समीप की है, जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो से इलाज करा लौट रहे नानी और नाती सड़क पार कर रहे थे, तभी चकाई की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया, 3 वर्षीय कागेश्वर निवासी खूबलाल राम के पुत्र राहुल कुमार की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं गंधर पंचायत निवासी कपिल राम की पत्नी बॉबी देवी गंभीर रूप से घायल है, स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेजा गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दुर्घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों राजमार्ग जाम रखा। दुर्घटना की सूचना स्थानीय थाना प्रभारी चितरंजन कुमार को मिलने के पश्चात मौके पर पहुंचे जहां आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया वहीं दुर्घटना के शिकार हुए शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए मुआवजा राशि दिलाने का भरोसा दिया । दुर्घटनास्थल पर उपस्थित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और आक्रोषित परिजनों के मांग पर थानाध्यक्ष ने दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही।