चारकापत्थर SSB के द्वारा3 दिनों तक चलने वाले हर घर तिरंगा कि नक्सल क्षेत्र में हुई शुरुआत। , सोनो (जमुई)/ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत सशस्त्र सीमा बल 16 वी के सहयोग से प्रारंभ हुआ। अति सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगे अभियान से जोड़ देश भक्ति और देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत करना है। देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात मनाया जाने वाला तिरंगा उत्सव सभी भारतीय के लिए सम्मान और गौरव का प्रतीक है। सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशानुसार सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव और उनकी टीम ने चरकापत्थर क्षेत्र के थम्महन और टहकार गांव पहुंच ग्रामीणों के बीच सैकड़ों की संख्या में तिरंगा वितरित कर अपने- अपने घर की छतों पर लगाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर उपस्थित सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने ग्रामीण और युवाओं को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और सम्मान की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया साथ ही 15 अगस्त तक पूरे चरखापत्थर क्षेत्र में हर घर तिरंगा पूर्ण होने की आशा और उम्मीद व्यक्त की।