लोगों में जागरूकता को लेकर जमुई शहर के कचहरी चौक पर हेलमेट पहनो जान बचाओ का नारा लगाते हुए भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर जमुई शाखा के सचिव श्री शंभू कुमार के नेतृत्व में हेलमेट पहनो जागरूकता रैली निकाली गई रैली में सर्व श्री बलवंत सिंह,श्री प्रदीप केशरी ,श्री राजाराम केशरी,श्री शिवदानी जी,श्री चंद्रकांत भगत ,श्री चंद्रदेव सिंह ,श्री अनंत विनायक सहित काफी संख्या में लोग शिरकत किए