श्री मद पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं 24 कुण्डीय चार दिवसीय गायञी महायज्ञ को लेकर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी के प्रांगण मे अखिल भारतीय विश्व गायञी परिवार सह संगठन इस्लामनगर अलीगंज के द्वारा महायज्ञ के शुभारंभ के उपरान्त वैदिक मंञोचचारण के साथ विधि विधान के अनुसार भुमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।