सोनो प्रखंड में सरकारी विद्यालय के वर्ग 5 और 8 के बच्चों का शुरू हुआ वार्षिक मूल्यांकन सोनो (जमुई) प्रखंड अंतर्गत सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले वर्ग 5 और 8 के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन सोमवार से प्रारंभ हुआ। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित शैक्षणिक सत्र 2022 -23 के वार्षिक मूल्यांकन के तहत सोमवार को प्रथम पाली में हिंदी वहीं द्वितीय पाली में अंग्रेजी भाषा की परीक्षा ली गई। प्रखंड के लगभग 200 सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों ने परीक्षा केंद्र पर शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करा अगले वर्ग में नामांकन की ओर कदम बढ़ाया।