स्नातक की परीक्षा हुई कदाचारमुक्त संपन्न चकाई के पीपीवाय कॉलेज परीक्षा केन्देर में आयोजित ाास्नातक पार्ट दो की परीक्षा पहले दिन शान्तिपूर्ण रूप व कदाचारमुक्त संपन्न कराई गई। केन्द्री अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर रवि शंकर ने बताया कि, सोमवार को ााास्नातक पार्ट दो की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी पहली पाली में 403 स्टूडेंट्स में से 387 स्टूडेंट्स तथा दूसरी पाली में 97 स्टूडेंट्स में से 96 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए